Translate

चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत होल्डिंग टैक्स निर्धारण का मामला

15 कमर्शियल प्रतिष्ठानों का टीम ने किया मापी

=======================  

चास नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत होल्डिंग टैक्स निर्धारण का मामला

=======================  

अपर नगर आयुक्त श्री संजीव कुमार के निर्देशानुसार शुक्रवार को सहायक नगर आयुक्त सुश्री प्रियंका कुमारी के नेतृत्व में निगम की गठित टीम, चास स्थित वाणिज्यिक एरिया के होल्डिंग टैक्स निर्धारण के लिए 15 कमर्शियल प्रतिष्ठान का मापी किया।

सहायक प्रशासक द्वारा 30 दिसंबर 2024 तक हर हाल में सभी बकाये होल्डिंग टैक्स का भुगतान करने का सख्त निर्देश दिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उक्त निर्देश के अवहेलना करने पर झारखण्ड नगरपालिका अधिनियम-2011 की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी, जिसके लिए घृतिकर प्रबंधन स्वयं जिम्मेवार होंगे। क्योंकि, उनको भुगतान करने हेतु कई बार समय दिया गया हैं। 

मौके पर नगर प्रबंधक, नगर मिशन प्रबंधक कर संग्रहकर्ता, पीआइयू मेसर्स श्री पब्लिकेशन एंड स्टेशनर्स के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे। 

========================

चास नगर निगम क्षेत्र से संबंधित शिकायत शहरवासी टोल फ्री नंबर 18005723626 (गारबेज) एवं 18001202929 (पीजीएमएस पोर्टल)/ 9234027898 पर करें। 

Post a Comment

0 Comments