Translate

बेरमो विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह का तेनुघाट स्थित डैम के समीप इंडिया गठबंधन का कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट --- बेरमो विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह का तेनुघाट स्थित डैम के समीप इंडिया गठबंधन का कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वन भोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी कार्यकर्ता ने फूल माला और बुके दे कर सम्मानित किया। उपस्थित समारोह में विधायक जय मंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह ने कहा स्वर्गीय राजेंद्र बाबू की कसम खा कर कहता हूं कि इस बार जनता जनार्दन ने जो प्यार और विश्वास दिया है पूरे जीवन में कभी नहीं भूलूंगा। आपने न सिर्फ मुझपर बल्कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर भी विश्वास जताया और हम सभी आपको यह भरोसा दिलाते हैं कि आपका भरोसा टूटने नहीं दूंगा और आपके हर विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।उन्होंने आगे कहा कि आप लोगों ने पूर्ण विश्वास के साथ अपना काम किया और लगभग तीस हजार के अंतर मतों से जीत दिलाया है। कार्य करने की बारी हमारी है, पिछले कार्यकाल में लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ लागत से पेटरवार प्रखंड में विकास का कार्य किया था। इस बार एक हजार पांच सौ करोड़ की योजनाओं को पेटरवार प्रखंड के धरातल पर उतरूंगा। सिर्फ जागरूक रहे और समय समय पर हमारे कार्यकता तथा हमारे घर पर आकर योजना बताए धरातल पर उतारने का कार्य हमारी होगी। उन्होंने आगे बताया कि अब प्रत्येक वर्ष इंडिया गठबंधन परिवार वन भोज तेनुघाट में होगा । इस अवसर पर पेटरवार प्रखंड के इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे।

वन भोज सह मिलन समारोह में तेनुघाट अधिवक्ता संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारी महासचिव वकील प्रसाद महतो, उपाध्यक्ष हरि वेंकट विश्वनाथन, सहायक सचिव प्रशासन शंकर ठाकुर, सहायक सचिव पुस्तकालय राकेश कुमार, जीवन सागर, सुभाष कटरियार, डी एन तिवारी, प्रल्हाद महतो, निरंजन महतो मुलाकात की और बधाई दी। साथ ही बेरमो अनुमंडल को जिला की मांग को रखा। विधायक श्री सिंह ने बताया इस बार हर हाल में जिला बनेगा और पहली बैठक में मेरी ओर से पहली मांग जिला का ही रहेगा।

Post a Comment

0 Comments