Translate

गोमिया विधायक सह झारखंड पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और उत्पाद एवं मध निषेध विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद से पेटरवार प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी।

मो० शबा की रिपोर्ट 

तेनुघाट ---- गोमिया विधायक सह झारखंड पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और उत्पाद एवं मध निषेध विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद से पेटरवार प्रखंड के पंचायत समिति सदस्य ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। श्री प्रसाद को पेटरवार प्रखंड की समस्या से अवगत कराए और उनके निराकरण के करने की मांग की। श्री प्रसाद ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर उलगड़ा उतरी यशोदा देवी, पेटरवार रेशमी देवी, चांदो पार्वती देवी, उलगदा दक्षिणी करूमी परवीन, घरवाटांड़ अख्तर अंसारी, तेनुघाट अजीत कुमार पांडेय, खेतको जाफलू अली सहित अन्य पंचायत समिति सदस्य और उनके प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments