तेनुघाट में पान दुकान से नगरी समेत 20 हज़ार रुपए की समान की हुई चोरी।
तेनुघाट थाना क्षेत्र के तेनूघाट न्यू मार्केट में बुधवार देर रात को चोरों ने एक पान दुकान से सीटा तोड़कर नगदी समेत सामानों की चोरी कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार तेनुघाट निवासी हरी चरण प्रसाद अपने पान की दुकान से बुधवार रात को बंद कर घर चले गए। जब गुरुवार को सुबह दुकान का शटर खोला तो देखा कि दुकान का सीटा टूटा हुआ है और दुकान का सामान तथा नगदी गायब है। उन्होंने बताया कि अराजक तत्वों ने 1 जनवरी नया साल को देखते हुए घटना को अंजाम दिया है। इस घटना में उन्हें नगदी समेत 20 हजार के सामान की चोरी हुई है। मामले पर तेनुघाट थाना को इसकी सूचना दी गई है। जानकारी मिलते ही तेनुघाट थाना घटनास्थल का जायजा लिया एवं जांच में जुट गई। मौके पर समाजसेवी व मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार श्रीवास्तव भी घटनास्थल पर जाकर दुकान का मौयना किया।
0 Comments