Translate

सड़क - सुरक्षा को लेकर डीडीसी ने दिलाई शपथ

सड़क - सुरक्षा को लेकर डीडीसी ने दिलाई शपथ

=======================  

उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों - पुलिस पदाधिकारियों ने ली शपथ

=======================  

समाहरणालय स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्री गिरजा शंकर प्रसाद ने शुक्रवार को सड़क सुरक्षा माह के तहत सड़क सुरक्षा को लेकर उपस्थित जिला स्तरीय पदाधिकारियों – पुलिस पदाधिकारियों को शपथ दिलाई।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल ढ़ांडा, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, सामान्य शाखा प्रभारी पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो, डीसीएलआर श्री प्रभाष दत्ता, मुख्यालय डीएसपी श्री अनिमेष गुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती एन एस कुजूर, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पियूष, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री शक्ति कुमार, सहायक जन संपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, सीआरपीएफ के प्रतिनिधि,सर्जेंट मेजर, विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधिगण, सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य आदि उपस्थित थे। 

उप विकास आयुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा का अनुपालन करना अपने और अपने परिवार के सदस्यों के लिए बहुत आवश्यक है। उन्होंने सभी को सड़र सुरक्षा को लेकर शपथ दिलाई, जिसका सभी ने दोहराव किया।

उन्होंने कहा कि हम आज यह शपथ लेते हैं कि.. एक जिम्मेदार सड़क उपयोगकर्ता की भूमिका निभाते हुएः-

 सभी यातायात नियमों का पालन करेंगे। सड़क पर बाई ओर सावधानीपूर्वक चलेंगे।

 कभी भी दौड़कर सड़क पार नहीं करेंगे। अधिकृत ड्राइविंग उम्र होने पर ही वाहन चलाएंगे।

 बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन नहीं चलाएंगे।

 दो पहिया वाहन चलाते या सफर करते समय हेलमेट जरूर पहनेंगे।

 दो पहिया वाहन पर दो व्यक्ति से अधिक सफर नहीं करेंगे।

 चार पहिया वाहन चलाते या सफर करते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएंगे।

 गति पर नियंत्रण रख वाहन चलाएंगे।

 खतरनाक ढंग से वाहन कभी नहीं चलाएंगे।

 किसी भी प्रकार का नशा कर वाहन नहीं चलाएंगे।

 आपातकालीन सेवा वाहनों को पहले जाने का रास्ता देंगे।

 सड़क पर अन्य लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखेंगे।

 नेक नागरिक की भूमिका निभाते हुए सड़क दुर्घटना में हुए घायलों की सहायता करेंगे।

 और प्रत्येक व्यक्ति को प्रेरित करेंगे कि वह भी इनका पालन करें। 


वहीं, प्रखंडों में भी संबंधित बीडीओ/सीओ के नेतृत्व में अधिकारियों - कर्मियों ने सड़क सुरक्षा से संबंधित शपथ दिलाया गया। 


Post a Comment

0 Comments