सभी चिकित्सा पदाधिकारी – स्वास्थ्य कर्मी बायोमैट्रिक उपस्थिति करेंगे दर्जः उपायुक्त
=======================
आकांक्षी जिला के विभिन्न आयामों के तहत संबंधित विभागों द्वारा किए गए बेहतर कार्यों/उपलब्धि का प्रेजेंटेशन करें तैयार
=======================
समाहरणालय स्थित कार्यालय में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने संबंधित पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश
=======================
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में गुरुवार को उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने आकांक्षी जिला अंतर्गत नीति आयोग द्वारा निर्धारित विभिन्न आयामों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि – जल संसाधन, वित्तीय समावेशन – कौशल विकास एवं बुनियादी ढ़ांचा के तहत जिले में किए गए कार्यों/जिले की उपलब्धि को लेकर संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। मौके पर उप विकास आयुक्त श्री गिरजा शंकर प्रसाद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खालखो आदि उपस्थित थे। इस क्रम में उपायुक्त ने विभिन्न कार्यों से संबंधित सक्सेज स्टोरी/गूड वर्क का प्रेजेंटेशन संबंधित विभागों को तैयार करने का निर्देश दिया।
बैठक में उपस्थित जिला योजना पदाधिकारी श्री राज शर्मा को डीएमएफटी के माध्यम से किए गए बेहतर कार्यों/राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में जिले के बेहतर प्रदर्शन को रेखांकित करते हुए पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन (पीपीटी) तैयार करने का निर्देश दिया।
समीक्षा क्रम में स्वाथ्य विभाग के तहत संचालित सदर अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (आयुष्मान आरोग्य मंदिर) आदि में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी (सभी तरह के कर्मी) नियमित बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज करेंगे। जहां बायोमैट्रिक अटेंडेंस मशीन नहीं है, उसे अविलंब अधिष्ठापित करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बैठक में उपस्थित सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद को इसे सुनिश्चित करने को कहा। आमजनों को ससमय बेहतर सेवा सुनिश्चित कराने को लेकर जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है।
वहीं, सभी प्रखंडों में चिन्हित निजी अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों के साथ एमओयू के कार्य को सिविल सर्जन को अविलंब पूरा करते हुए उसका प्रचार – प्रसार कराने का निर्देश दिया। जहां गर्भवती महिलाएं निःशुल्क अल्ट्रासाउंड करा सकेगी। निजी क्लिनिकों का भुगतान विभाग द्वारा सीधे किया जाएगा।
समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने जिला कृषि पदाधिकारी को जिले के किसानों के लिए कृषि बुलेटीन नियमित रूप से जारी करने का निर्देश दिया। उन्हें किसानों के लिए मौसम का पूर्वानुमान, कौन सी फसल लगाएं, कब क्या करें आदि से संबंधित जानकारी साझा करने का निर्देश दिया। वहीं, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डा. सुमन गुप्ता को प्रति सप्ताह आयोजित होने वाले विलेज हेल्थ सैनिटेशन न्यूट्रेशन डे (वीएचएसएनडी) का कैलेंडर तैयार कर उसका प्रचार – प्रसार करने। शिविर का लाभ ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को मिले इसे सुनिश्चित करने को कहा।
इसके अलावा शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, डेयरी – पशुपालन विभाग के तहत विभिन्न योजनाओं की उपलब्धि से संबंधित सक्सेज स्टोरी तैयार करने को कहा। बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर जरूरी दिशा – निर्देश दिया। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल कुमार चौबे, अस्पताल उपाधीक्षक डा. अरविंद कुमार, जिला पशु पालन पदाधिकारी डा. मनोज मणि, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, जिला डाटा प्रबंधक श्रीमती कंचन कुमारी, जिला गव्य पशुपालन पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments