कदाचार मुक्त वातारण में दूसरे दिन संपन्न हुई प्रि-बोर्ड टेस्ट परीक्षा
=======================
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के पहल पर जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में हुई परीक्षा
=======================
बीडीओ/सीओ ने परीक्षा संचालन का लिया जायजा, प्रधानाध्यापकों को दिया निर्देश
=======================
उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के पहल पर गुरूवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में मैट्रिक के छात्र – छात्राओं का प्रि-बोर्ड टेस्ट का आयोजन किया गया। आज कदाचारमुक्त वातावरण में दूसरे दिन की परीक्षा संपन्न हुई। सभी प्रखंडों में संचालित परीक्षा का संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी ने जायजा लिया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि गणित, हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान विषय की समेकित विषयों की परीक्षा ली गई है। आज कुल 11,106 छात्र - छात्राओं ने परीक्षा दी है। जिसका मूल्यांकन अंतर प्रखंड शिक्षकों द्वारा किया जाएगा।
जानकारी हो कि, उपायुक्त जिले के मैट्रिक – इंटर परीक्षा में प्रदर्शन को लेकर काफी गंभीर है। प्रदर्शन को बेहतर करने एवं जिले की रैंकिंग में सुधार को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है। स्वयं उपायुक्त ने प्रि-बोर्ड टेस्ट परीक्षा को लेकर दो विषयों का प्रश्न पत्र तैयार किया है। शेष विषयों के लिए प्रश्न पत्र विभिन्न सरकारी – निजी विद्यालयों के विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया है।
0 Comments